नई दिल्ली : बिहार में हालिया नक्सल-रोधी अभियान के दौरान कोबरा कमांडो ने 600 से अधिक आईईडी और लगभग 500 डेटोनेटर बरामद किए हैं. पिछले सप्ताह राज्य के गया जिले के जंगलों से यह बरामदगी की गई थी. यह अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष इकाई कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) की 205वीं बटालियन ने चलाया था. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह कोबरा इकाई ने गया से कुल 612 आईईडी, 250 कारतूस और 495 डेटोनेटर बरामद किए. अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि हमें संदेह है कि वे (माओवादी) इन हथियारों और विस्फोटकों के साथ कुछ बड़ी योजना बना रहे थे.
पढ़ें: केंद्र ने दी नक्सल प्रभावित राज्यों में 40 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड के डायवर्जन को मंजूरी