दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लापता जवान की तलाश में जल्द चलाएंगे ऑपरेशन : सीआरपीएफ डीजी - लापता जवान के लिए जल्द चलाएंगे ऑपरेशन

CRPF के डीजी कुलदीप सिंह का कहना है कि एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन हम लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. जवान की तलाश में हम जल्द ऑपरेशन चलाएंगे.

कुलदीप सिंह
कुलदीप सिंह

By

Published : Apr 6, 2021, 10:09 PM IST

रायपुर :केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा है कि एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन हम लोगों कोई सूचना नहीं मिली है.

ऐसी खबरें चल रही हैं कि कोई उनसे बात कर रहा है कि 'उसको रखो हम उससे बाते करेंगे.' ये बातें उन्हीं के बारे में या किसी और के बारे में इसका पता लगाने के लिए हम लोग उसके लिए ऑपरेशन प्लान कर रहे हैं.

सुनिए आईजी और डीजी ने क्या कहा

आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा कि 'सोशल मीडिया के जरिए जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है. इस जानकारी की तस्दीक की जा रही है. जवान को सुरक्षित वापस लाने की जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, सावधानीपूर्वक की जाएगी.'

रिपोर्टर के इस सवाल पर कि क्या जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना है ? इस पर आईजी ने कहा कि '22 शहीद जवानों की बॉडी रिकवर की जा चुकी है. घायल जवान लाए जा जुके हैं. उनका इलाज चल रहा है. लेकिन एक जवान का पता नहीं लग पा रहा है इसलिए उनके जंगल में होने या नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना बनती है.

जल्द जवान को छुड़ाएंगे : अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कोबरा बटालियन के जवान को जल्द से जल्द छुड़ाने का आश्वासन दिया है. अमरजीत भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लापता जवान के परिवार से बात की है.

पत्नी ने की अपील

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. उनकी पत्नी ने सरकार से अपील की है कि उनके पति को जल्दी से जल्दी छुड़ा लिया जाए. उनकी एक साल की बच्ची है. राकेश्वर की पत्नी का कहना है कि 10 साल से राकेश्वर देश के लिए लड़ रहे हैं, आज देश उनके लिए लड़े. उन्होंने जल्द से जल्द राकेश्वर को सही-सलामत वापस लाने की अपील की है.

पढ़ें- जानें कौन है नक्सली हिडमा, जिसने सुरक्षाबलों को एम्बुश में फंसाया

CRPF के डीजी ने इंटेलिजेंस फेल्योर से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस थी इसलिए लड़ने गए थे और लड़े भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details