रोहतास:बुधवार को रोहतास में तीन की संख्या में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद तीनों अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा. उसके बाद भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी.
रोहतास में दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या: पिटाई से दो अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे अपराधी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका अस्पताल बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां कल्याणी गांव के पास शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी.
मर्डर करके भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा: जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या करने के लिए बाइक से तीन अपराधी पहुंचे थे. अपराधी दिनदहाड़े विजेंद्र सिंह की हत्या करके भाग रहे थे. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भागने के दौरान अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. तीन में से दो अपराधी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए.