वैशाली :बिहार के वैशाली में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. परिजनों का कहना है कि शराब पीने से जान गयी है. वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. वैसे इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें - Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी के बाद अबतक जहरीली शराब से सैकड़ों मौत, जानें कब-कब हुई बिहार में बड़ी घटनाएं
PMCH ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा : मामला महनार थाना क्षेत्र के टाटा चोरी गांव का है. जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध पदार्थ पीने के बाद हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने के बाद उसे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि पटना जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
चुनाव में पी थी शराब! : मृतक की पहचान स्थानीय मदन राय के पुत्र उमेश राय (40) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि 1 दिन पहले हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान उमेश राय ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उसे काफी उल्टी होने लगी और उसका तबीयत बिगड़ने लगा. परिवार वाले परेशान हो गए.