दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक ने की आत्महत्या, आहत होकर पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की - मेरठ में युवक ने खुद को मारी गोली

मेरठ में संपत्ति विवाद में एक युवक आत्महत्या करली. जैसे ही पत्नी ने पती को लहूलुहान हालत में देखा तो उसने भी आत्महत्या की कोशिश की. पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Meerut police
Meerut police

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:32 PM IST

मेरठ:जनपद में शुक्रवार को जमीनी विवाद में पति ने आत्महत्या कर ली. जिसे देख पत्नी ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

एसपी देहात कमलेश बहादुर के मुताबिक, बहसूमा थाना क्षेत्र अकबरपुर सादात गांव में किसान ऋषिपाल के तीन बेटे है. जिसमें से एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. परिवार में 24 बीघा जमीन है. इसी जमीन के बंटवारे को लेकर गुरुवार रात परिवार में विवाद हुआ था. शुक्रवार को भी परिवार में जमीन के विवाद को लेकर आपसी कहासुनी हुई. इस कहासुनी में किसान ऋषिपाल के बड़े बेटे विपिन ने आत्महत्या कर ली. विपिन ही अपने बड़े भाई के बच्चों की जिम्मेदारी निभा रहा था. क्योंकि बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है.


एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पति विपिन की मौत का सदमा पत्नी सुंदरी बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. एसपी देहात ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विपिन के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्म के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मौके तमंचा भी कब्जे में लिया है. फिलहाल, मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें: ऑटो चालक ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें: डिपो में खड़ी बस में मिला ड्राइवर का शव, रोडवेज कर्मियों में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details