आगराः जिले के जगनेर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में शुक्रवार देर रात दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले दोनों बहनों ने आश्रम के व्हाट्सएप ग्रुप में सुसाइड नोट भेजे थे. इसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए चार कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है. व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज देख परिजन तत्काल आश्रम पहुंचे, जहां एक कमरे में दोनों बहनों के शव मिले. कमरे से भी दो सुसाइड नोट मिले. सुसाइट नोट में गबन के साथ ही अनैतिक गतिविधियों को उजागर किया गया है. साथ ही सीएम योगी से गुहार लगाई गई है कि आरोपियों को आसाराम बापू की तरह सजा दिलाई जाए. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें कि, जगनेर निवासी दो बहनें कई साल से ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़ी थीं. आठ साल पहले उन्होंने माउंट आबू में दीक्षा ली थी. चार वर्ष पहले जगनेर में बसई रोड पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की स्थापना के बाद दोनों वहां रहने लगीं. बहनों के भाई ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात 11.18 बजे उनके व्हाट्सएप पर रूपवास के ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन ने सुसाइड नोट भेजा. इसमें बहनों द्वारा भेजे गए सुसाइड नोट की जानकारी दी. इस पर परिजन आश्रम पहुंचे. वहां दोनों बहनों के शव मिले.
सूचना पर दौड़े अधिकारी ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों के सुसाइड की खबर मिलते ही डीसीपी सोनम कुमार, एसीपी महेश कुमार, थाना प्रभारी जगनेर भी मौके पर पहुंच गए. भाई ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले आश्रम में दोनों बहनों से मिलकर गए थे तब सब कुछ सामान्य था. समझ नहीं आ रहा है, आखिर ऐसा क्यों किया. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने छानबीन कर रही है. आत्महत्या करने वाली ब्रह्मकुमारीज एकता और शिखा ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह ताराचंद, गुड्डन, नीरज सिंघल और एक महिला पूनम को बताया है. पुलिस की टीमें टीमों ने ग्वालियर और माउंट आबू से तीन आरोपियों को पकड़ लिया. जबकि एक आरोपी नीरज सिंघल की तलाश की जा रही है. 25 लाख रुपये के गबन का आरोप एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि जगनेर कस्बा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहने वाले सगी बहनों ने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट लिखे. इससे आश्रम से जुड़े तीन लोगों और एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सुसाइड नोट में राजस्थान के भरतपुर जिले में रूपवास निवासी नीरज सिंघल के साथ ही ताराचंद, गुड्डन और महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 25 लाख रुपये हड़पने की बात कही गई है. दोनों बहन ने आरोप लगाया है कि प्लाट बेचकर सात लाख रुपये जुटाए थे. बाकी के 18 लाख रुपये दानदाताओं से जुटाए गए थे. यह रकम जगनेर में बसेड़ी रोड पर स्थित ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता केंद्र के लिए जुटाई गई थी. इसका उद्घाटन होना था. बहनों ने आरोप लगाया है पिता ने जमीन बेच दी थी. आरोपी नीरज 19 साल से केंद्र पर एकता और शिखा के साथ रह रहा था. बाद में धोखा देकर करीब एक वर्ष पहले 25 लाख रुपये लेकर चला गया. उसने इस रकम से ग्वालियर में एक फ्लैट ले लिया. इन चारों ने हमारे साथ गद्दारी कीएक बहन ने अपने सुसाइड नोट में मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. सुसाइड नोट में पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. उसने लिखा है कि नीरज ने सेंटर में रहने का आश्वासन दिया था. सेंटर बनने के बाद उसने बात करना बंद कर दिया. एक साल से हम बहनें रोती रहीं लेकिन उसने नहीं सुनी. उसका साथ उसके पिता, ग्वालियर आश्रम में रहने वाली महिला और ताराचंद ने दिया. आशाराम बापू की तरह इन्हें मिले सजा
पुलिस को कमरे से तीन पेज के और एक पेज के सुसाइट नोट मिले हैं. इसमें आत्महत्या करने के लिए नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर आश्रम में रहने वाली एक महिला को जिम्मेदार बताया गया है. एक बहन ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा है जबकि, दूसरी बहन ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा है.
आसाराम बापू की तरह सजा दिलवाएं
एक बहन ने सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिखा है. इसमें सीएम योगी से आरोपियों को आशाराम बापू की तरह आजीवन कारावास कराने की मांग की है. आरोप लगाया है कि इन लोगों ने बहुतों के साथ गलत किया है जिस किसी से पैसे लाते हैं, उसी पर केस कर देते हैं. सुसाइड नोट में एक बहन ने यह भी लिखा है कि यह लेटर मुन्नी बहन जी और मृत्युंजय भाई साहब के पास पहुंच जाए.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान ने मचाया बवाल, बोले-कुछ कांग्रेसियों को राम से..., BJP ने कसा तंज
ये भी पढ़ेंः एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी