लखनऊ : करीब दो वर्ष पहले जम्मू कश्मीर के मेंढर से रिजवान अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. एडीजी एटीएस के मुताबिक, पूछताछ में रिजवान ने बताया कि जिसके बाद उसने अपने मिशन को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश को चुना, लेकिन यहां एक साल रहने के बाद उसे लगा कि उसका मिशन पूरा होना मुश्किल है. ऐसे में वह बिहार चला गया और वहां के मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने की मुहिम में लग गया. यूपी एटीएस ने रविवार को जब रिजवान को गिरफ्तार किया तो कई चौंकाने में खुलासे हुए, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.
'CM Yogi से डरकर आतंकी रिजवान भाग गया था बिहार', जानिए क्या था प्लान - यूपी एटीएस
बीते रविवार को गिरफ्तार किए गये रिजवान से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिजवान जम्मू कश्मीर के मेंढर का रहने वाला है.
यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि, 'रिजवान दो वर्ष पहले अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन का स्थाई सदस्य बना था. वह घाटी में सेना के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए समीर टाइगर व अकीब खान की मौत का बदला लेना चाहता था. रिजवान ने किसी भी हाल में भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहता था. इसके लिए वह जम्मू कश्मीर के मेंढर से यूपी आया और लखनऊ से 50 किलोमीटर दूर उन्नाव की मीट फैक्ट्री में नौकरी करने लगा था. वह दिन में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था और रात में सोशल मीडिया के माध्यम से उन मुस्लिम युवाओं की तलाश करता था. उन युवाओं से बात करता था, उनका ब्रेन वॉश करता था.'
योगी सरकार से डर कर बिहार भाग गया था रिजवान :एडीजी एटीएस के मुताबिक, रिजवान एक वर्ष तक उन्नाव में रहा था और अपने मिशन पर काम कर रहा था, हालांकि इस दौरान यूपी में हो रही आतंकी संगठनों के सदस्यों, पीएफआई और देश विरोधी ताकतों पर कार्रवाई से रिजवान घबरा गया था. संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि रिजवान में पूछताछ में बताया कि, 'उसे यह समझ में आ गया था कि यूपी में योगी राज चल रहा है और यहां किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि उसे फंसा सकती है, जिसके चलते उसका मिशन अधूरा रह जायेगा. ऐसे में वह चार माह पहले ही बिहार निकल गया और वहां फुलवारी शरीफ व मुजफ्फरनगर इलाके में रह कर वहां के मुस्लिम युवाओं को भड़का रहा था.'
यह भी पढ़ें : Bihar News : रील्स बनाने के चक्कर में गई जान, 3 लड़कों की नदी में डूबने से मौत
यूपी एटीएस के मुताबिक, 'रिजवान ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए दो गाने बनाए थे. इन गानों को रिजवान ने कई युवकों, सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे थे, हालांकि फेसबुक पर इन्हीं गानों को पोस्ट करने के कारण दो बार रिजवान का अकाउंट डी एक्टिवेट किया जा चुका था. एटीएस ने रिजवान का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया गया है. अब रविवार को गिरफ्तार किए गए रिजवान और सद्दाम से आगे की पूछताछ के लिए एटीएस पुलिस रिमांड लेने की तैयारी कर रही है.'
यह भी पढ़ें : WATCH VIDEO : धुले में दर्दनाक सड़क हादसा, NH पर बने होटल में घुसा ट्रक, 10 की मौत