बरेलीः बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में खूंखार कुत्तों के झुंड ने एक 5 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली. मासूम अपनी मां की तलाश करते हुए खेतों की तरफ जा रहा था तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोंच-नोंचकर मार डाला. घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया.
बरेली के थाना शेरगढ़ में रहने वाले किसान छेद लाल का 5 वर्षीय बेटा दक्ष घर के बाहर खेल रहा था. उसकी मां सरोज किसी काम से अपने खेतों की तरफ गई हुई थी. किसान छेदालाल ने बताया कि 5 वर्षीय बेटा दक्ष एक निजी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ाई करता था,
मंगलवार की शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान अपनी मां सरोज को तलाशते हुए वह खेतों की ओर चला गया. रास्ते में खूंखार कुत्तों के एक झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया. खूंखार कुत्तों के हमले से 5 वर्षीय दक्ष की गंभीर रूप से घायल हो गया.