गोरखपुर :जिले में बेजुबानों पर क्रूरता का मामला सामने आया है. एक युवक ने 6 श्वानों को जहर देकर मार डाला. जिसके बाद अन्य व्यापारियों आरोपी की इस हरकत का विरोध किया. व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खोवा मंडी गली का बताया जा रहा है. आरोपी की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Crime News : गोरखपुर में छह कुत्तों को जहर देकर मार डाला, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार - आरोपी फरार
गोरखपुर में मंगलवार को बेजुबानों पर क्रूरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने एक कुतिया और उसके पांच शावकों को जहर देकर मार डाला.
व्यापारी दर्शन कुमार साधवानी ने बताया कि 'खोवा मंडी में गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज की दुकान है. दुकान के ऊपर एक कमरे में गुरमुख किराए पर मोबाइल सिंडिकेट नाम से दुकान चलाता है. इन दिनों एक कुतिया ने कुछ शावकों को जन्म दिया था. व्यापारी ने बताया कि गुरमुख को इन कुत्तों से न जानें क्या तकलीफ थी कि वह इन्हें अक्सर पेट्रोल डाल कर परेशान करता था. जब अन्य लोग इसका विरोध करते तो उलझ जाता था. आरोप है कि युवक ने कुत्ते को जहर देकर मार डाला, जिसके बाद व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची डॉयल 100 पुलिस ने पहले तो आरोपी व्यापारी को वार्निंग देकर छोड़ दिया. इससे नाराज होकर उसने क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं. आरोपी ने पेट्रोल डालकर और कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी. यह पूरा मामला कॉम्प्लेक्स में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.'
कैंट पुलिस के मुताबिक, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.'