महराजगंज:दलित युवती से दुष्कर्म व उसके पिता की हत्या में अपनी फरारी से 19 पुलिसकर्मियों के लिए कार्रवाई का सबब बनने वाला पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ्तार हो गया. शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने उसे नेपाल बार्डर के पास भारतीय सीमा से उस समय दबोच लिया, जब वह नेपाल से आ रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राही मासूम रजा को गिरफ्त में ले लिया गया है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ बीते पांच सितंबर को उनके ही मकान में किराए पर परिवार के साथ रहने वाली दलित युवती ने कोतवाली में हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट, धमकी के अलावा पॉक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पूर्व भाजपा नेता को पूछताछ के लिए पुलिस कोतवाली में लाई थी. लेकिन, अगले ही दिन उनको पुलिस सुपुर्दगी में दे दिया गया था. तहरीर में युवती ने बताया था कि वह संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पिता परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए महराजगंज आए थे.
शहर के वीर बहादुर निवासी राही मासूम रजा के घर में किराए पर पूरा परिवार रह रहा था. उसके पिता महराजगंज में पिछले छह साल से फुटपाथ पर पानी-पकौड़ा बेचने का काम करते थे. परिवार में चार बहन व एक भाई है. भाई सबसे छोटा है. वह आठ साल का है. पिछले 28 अगस्त को उसके पिता दुकान पर गए थे. उसी दौरान मकान मालिक राही मासूम रजा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. उसी दौरान किशोरी के पिता आ गए. बेटी के साथ मकान मालिक को दुष्कर्म करता देखकर उन्होंने विरोध किया. इस पर भाजपा नेता युवती के पिता को घसीट कर कहीं ले गया और उनकी हत्या कर दी.