दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलित युवती से रेप का आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार - राही मासूम रजा रेप के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा को गिरफ्तार कर लिया. इसके ऊपर दलित युवती से रेप का आरोप है.

पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ्तार
पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:37 PM IST

महराजगंज:दलित युवती से दुष्कर्म व उसके पिता की हत्या में अपनी फरारी से 19 पुलिसकर्मियों के लिए कार्रवाई का सबब बनने वाला पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ्तार हो गया. शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने उसे नेपाल बार्डर के पास भारतीय सीमा से उस समय दबोच लिया, जब वह नेपाल से आ रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राही मासूम रजा को गिरफ्त में ले लिया गया है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ बीते पांच सितंबर को उनके ही मकान में किराए पर परिवार के साथ रहने वाली दलित युवती ने कोतवाली में हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट, धमकी के अलावा पॉक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पूर्व भाजपा नेता को पूछताछ के लिए पुलिस कोतवाली में लाई थी. लेकिन, अगले ही दिन उनको पुलिस सुपुर्दगी में दे दिया गया था. तहरीर में युवती ने बताया था कि वह संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पिता परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए महराजगंज आए थे.

शहर के वीर बहादुर निवासी राही मासूम रजा के घर में किराए पर पूरा परिवार रह रहा था. उसके पिता महराजगंज में पिछले छह साल से फुटपाथ पर पानी-पकौड़ा बेचने का काम करते थे. परिवार में चार बहन व एक भाई है. भाई सबसे छोटा है. वह आठ साल का है. पिछले 28 अगस्त को उसके पिता दुकान पर गए थे. उसी दौरान मकान मालिक राही मासूम रजा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. उसी दौरान किशोरी के पिता आ गए. बेटी के साथ मकान मालिक को दुष्कर्म करता देखकर उन्होंने विरोध किया. इस पर भाजपा नेता युवती के पिता को घसीट कर कहीं ले गया और उनकी हत्या कर दी.

पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता उसकी छोटी बहन के साथ छेड़खाड़ कर रहा था, जिसे उसने देख लिया था. इसके बाद भाजपा नेता ने उसे धमकी दी थी. कहा कि किसी को छेड़छाड़ वाली घटना बताओगी तो वह हत्या कर देगा. केस दर्ज होने के बाद पीड़िता पहले बयान में आरोप से मुकर गई थी. बाद में उसके पास से नौ लाख रुपये बरामद हुए थे. इसको लेकर पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि पूर्व भाजपा नेता ने बयान बदलने के लिए उसे पैसा दिया था. धमकी भी दी थी कि बयान नहीं बदलने पर वह उसके छोटे भाई की हत्या करा देगा. इसी डर से उसने बयान बदल दिया था.

विवेचक ने इस घटना के बाद पीड़िता का दूसरी बार मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज कराया था. कोर्ट से शुक्रवार को राही मासूम रजा की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. जांच में यह बात सामने आई कि पूर्व भाजपा नेता का बीर बहादुर नगर वार्ड में स्थित मकान अवैध ढंग से बनाया गया है. फरार आरोपी के मकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. नोटिस भी जारी किया जा चुका है. पुलिस राही मासूम रजा की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश के कई जिलों में उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन, पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा नेपाल भाग गया था. वहां से शनिवार देर शाम लौटने समय भारतीय सीमा में गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि राही मासूम रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:रेप के आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा की अवैध संपत्ति होगी ध्वस्त, पीड़िता को दी थी धमकी

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details