फिरोजाबाद: जनपद में 14 साल के एक किशोर की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने यह स्वीकार किया कि इस हत्याकांड को उसी ने अंजाम दिया है. घटना के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आया है. दरअसल, मृतक ने मजदूरी के पैसे आरोपी से मांगे थे, इसीलिए आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से 14 साल के मजदूर को खौफनाक मौत दी. आरोपी ने ट्रैक्टर के हैरो चढ़ाकर हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया. इसके बाद उसके ऊपर आलू की फसल की बुवाई कर डाली.
थाना प्रभारी नारखी राजेश पाण्डेय ने बताया कि 21 अक्टूबर को विनोद कुमार निवासी सलैमपुर थाना नारखी ने थाने पर तहरीर दी कि उसका पुत्र कृष्णा (14) रोजाना की भांति मजदूरी पर गांव के सुमित व अमित निवासी सलैमपुर थाना नारखी के साथ गया था. मजदूरी के बाद वह शाम को घर पर आ जाता था. 19 अक्टूबर को शाम को 6 बजे के लगभग कृष्णा को गांव का सुमित अपने ट्रैक्टर पर बैठाकर आलू गाढ़ने के लिए ले गया था. लेकिन, वह वापस नहीं आया. इस संबंध में अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद टीम गठित कर अपहरणकर्ता की तलाश प्रारम्भ की गई.
विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि कृष्णा आरोपी सुमित के ट्रैक्टर पर मजदूरी करने जाता था और मजदूरी का हिसाब सुमित के पास ही रहता था. कृष्णा ने अपनी मजदूरी के पैसे जब सुमित से मांगे तो दोनों के मध्य कहासुनी हो गई थी. सुमित ने कृष्णा को अपने ट्रैक्टर से कुचलकर शव को अपने खेत में ही गड्ढा खोदकर के गाढ़ दिया था. इसके बाद खेत में फसल बो दी, जिससे किसी को उसके ऊपर शक न हो. वह पीड़ित पक्ष को कहता रहा कि कृष्णा शाम को मजदूरी करने के बाद उसके पास से अपने घर चला गया. उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह पीड़ित पक्ष के साथ कृष्णा की तलाश में लगा रहा. जब आरोपी को अपने षड्यंत्र के खुलने और पकड़े जाने का आभास हुआ तो वह अचानक से गायब हो गया. इसके बाद पूरा शक सुमित के ऊपर गया.