रामपुर :जिले के थाना भोट क्षेत्र के संकरा गांव में रविवार को कच्ची दीवार गिरने से पांच बच्चे दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी. घायल दो बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना उस वक्त हुई जब सभी बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
दीवार के पास खेल रहे थे बच्चे :जिले के भोट इलाके में संकरा गांव है. यहां के रहने वाले आले हसन के घर में रविवार को उनके और पड़ोसियों के बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान उनके घर की कच्ची दीवार बच्चों पर भर-भराकर गिर गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी बच्चों को बाहर निकाला. मौके पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि घायल दो बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.
अलग-अलग परिवारों के थे मरने वाले बच्चे :अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि मरने वालों बच्चों में आले हसन का आठ साल का बेटा आलिम भी शामिल हैं. इसके अलावा तीन साल के अलबक्श और पांच साल की कुमारी इनायत की भी मौत हुई है. इनायत और अलबक्श अलग-अलग परिवार से थे. कुल तीन परिवारों के एक-एक बच्चे की मौत हादसे में हुई है. जबकि घायल बच्चों में शारिक और कुमारी अनम हैं. उनका इलाज चल रहा है.