दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग - दो मासूम मां जिंदा जले

फतेहपुर में खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में आग (Fatehpur Three alive burnt death) लग गई. इससे दो मासूम समेत मां की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

फतेहपुर में जिंदा जलकर मां समेत दो मासूमों की मौत हो गई.
फतेहपुर में जिंदा जलकर मां समेत दो मासूमों की मौत हो गई.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 10:35 PM IST

फतेहपुर में जिंदा जलकर मां समेत दो मासूमों की मौत हो गई.

फतेहपुर :ललौली इलाके के एक गांव में रविवार को खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. मां के पास ही उसके दो मासूम बच्चे भी थे. आग की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. चीख-पुकार मचने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग भी गमगीन हैं.

लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग :प्रभारी निरीक्षक संतोष सिह के अनुसार ललौली इलाके के गांव खटौली के रहने वाले उमेश विश्वकर्मा कारपेंटर हैं. रोजाना की तरह रविवार की सुबह वह दुकान पर चले गए. घर पर उनकी पत्नी अलका देवी (27), बेटा गौरव कुमार (4) और बेटी परी (2) थे. अलका रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इस दौरान पाइप में लीकेज से सिलेंडर ने आग पकड़ ली. कुछ ही पल में आग पूरी तरह भड़क उठी. इससे अलका, गौरव और परी गंभीर रूप से झुलस गए. चीख सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई.

बारी-बारी से तीनों ने तोड़ा दम :महिला और उसके बच्चों को गंभीर अवस्था मे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर तीनों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने तीनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीनों का इलाज शुरू ही हुआ था कि बारी-बारी से तीनों ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा राज ने बताया कि झुलसे तीन मरीज आए थे. उनकी हालत नाजुक थी, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जानकारी मिली है कि तीनों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें :बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूर जिंदा जले, फैक्ट्री मालिक समेत 9 पर मुकदमा

फिरोजाबाद में चूड़ियां बनाते समय गैस रिसाव से मकान में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details