फतेहपुर :ललौली इलाके के एक गांव में रविवार को खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. मां के पास ही उसके दो मासूम बच्चे भी थे. आग की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. चीख-पुकार मचने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग भी गमगीन हैं.
लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग :प्रभारी निरीक्षक संतोष सिह के अनुसार ललौली इलाके के गांव खटौली के रहने वाले उमेश विश्वकर्मा कारपेंटर हैं. रोजाना की तरह रविवार की सुबह वह दुकान पर चले गए. घर पर उनकी पत्नी अलका देवी (27), बेटा गौरव कुमार (4) और बेटी परी (2) थे. अलका रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इस दौरान पाइप में लीकेज से सिलेंडर ने आग पकड़ ली. कुछ ही पल में आग पूरी तरह भड़क उठी. इससे अलका, गौरव और परी गंभीर रूप से झुलस गए. चीख सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई.