सोनभद्र:लापता विवाहिता की तलाश में शनिवार को कर्नाटक पुलिस सोनभद्र पहुंची. कर्नाटक पुलिस ने विवाहिता की तलाश में अनपरा और करमा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. कर्नाटक पुलिस ने अनपरा बाजार में उसके संपर्क में रहे कई लोगों से पूछताछ भी की. बहरहाल, विवाहिता का अभी कुछ भी पता नहीं चला है. बताया जाता है कि युवती कर्नाटक से नकदी और जेवरात लेकर फरार है.
मिली जानकारी के अनुसार, नेहा शर्मा उर्फ हीरा खान 3 या 4 वर्ष पहले अनपरा बाजार में रहती थी. वह बीना क्षेत्र में काम के दौरान एक महिला के संपर्क में आई और वह उसके साथ राजस्थान चली गई. राजस्थान में एक दलाल ने उसकी शादी कर्नाटक में करवा दी. बता दें कि आरोप है कि वह कर्नाटक में अपने पति के घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई है. इसके बाद उसके पति ने उसके लापता हो जाने की सूचना कर्नाटक पुलिस में दर्ज करवाई थी.
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक पुलिस ने जब उसके मोबाइल नंबर की छानबीन की तो अनपरा के नूरिया मोहल्ला निवासी इरफान का नंबर सामने आया. कर्नाटक पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की और इसके बाद विवाहिता की तलाश में अन्य जगहों पर भी छापेमारी की. बताया जाता है कि करमा थाना क्षेत्र में भी कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी कर महिला का पता लगाने की कोशिश की. लेकिन, महिला का पता नहीं चल सका.
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि 3 या 4 वर्ष पहले महिला सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में रहती थी. इसके बाद वह यहां से चली गई. बाद में उसने कर्नाटक निवासी एक युवक से शादी कर ली. युवक के किसी मामले में जेल जाने के बाद वह घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. उसी महिला की तलाश में कर्नाटक पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि अनपरा थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद महिला की तलाश में कर्नाटक पुलिस ने करमा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर महिला का पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन, उन्हें असफलता ही हाथ लगी और कर्नाटक पुलिस खाली हाथ वापस चली गई.
यह भी पढ़ें:Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल