कानपुर :एक सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर युवती का रास्ता रोककर उसकी मांग भर दी. युवक ने एकतरफा प्यार में यह हरकत की. वह काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. उसने युवती को प्रपोज भी किया था, लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. युवती की शादी भी तय हो चुकी है. युवक फोन कर युवती के मंगेतर को भी धमका चुका है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हैरान रह गए लोग :मामला जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र का है. युवती की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार युवती बर्रा क्षेत्र की रहने वाली है. वह बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. उसके बगल का रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है. वह अपने प्यार का इजहार भी कर चुका है, लेकिन युवती ने मना कर दिया था. इससे बावजूद वह उसे परेशान करता है. शनिवार की सुबह युवती परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान युवक केंद्र के बाहर खड़ा था. उसने बीच रास्ते में उसे रोक लिया. इसके बाद अभद्रता करने लगा. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने अपनी जेब से सिंदूर निकाल कर उसकी मांग भर दी. कहा कि अब हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा. जिसने भी युवक की ये हरकत देखी वह हैरान रह गया.