दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाईवे पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, जिंदा जल गया युवक - मिर्जापुर न्यूज

मिर्जापुर में शुक्रवार की रात हाईवे पर ट्रक और बाइक में टक्कर (Mirzapur bike rider burnt alive) हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई.

प्िेप
िेप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 9:45 AM IST

हादसे में बाइक सवार जिंदा जल गया.

मिर्जापुर :देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडरपास के पास शुक्रवार की देर रात हाइवा ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक सवार युवक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जल चुके थे.

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडरपास के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. ट्रक चुनार से लालगंज की तरफ जा रहा था. हादसे के बाद बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गया. रगड़ के कारण बाइक में आग लग गई. इसके बाद ट्रक भी आग की चपेट आ आ गया. दोनों वाहन जलने लगे. बाइक सवार युवक जिंदा जल गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल की गाड़ी को भी बुलवा लिया गया.

घटना से वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए.

फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान भरत लाल सेठ के रूप में हुई. वह गांव टेढ़वा का निवासी था. वह मिर्जापुर से अपने गांव टेढ़वा जा रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया परिवार, 6 महीने की बच्ची की मौत, दो बच्चों समेत चार लोग बेहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details