दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी की हत्या के बाद बक्से में रखा शव, कार से नोएडा जा रहा था फेंकने, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा - अलीगढ़ महिला हत्या

अलीगढ़ में पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की हत्या (Husband murder wife) कर दी. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. लाश को ठिकाने लगाने के प्रयास में वह पकड़ा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 10:50 PM IST

अलीगढ़ :क्वार्सी इलाके में एक पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद बोरे में शव को बांधकर उसे बक्से में बंद कर दिया. कार में बक्से को रखकर वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए नोएडा जा रहा था. इस बीच इसकी जानकारी मायके वालों को हो गई. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार का पीछाकर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने कार से एक महिला समेत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक सहयोगी फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो महीने पहले ही हुई थी शादी :नगला पटवारी के रहने वाले राजू ने बताया कि उसकी बहन बुशरा की शादी दो महीने पहले आजाद नगर के रहने वाले अमान के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष के लोग बहन के साथ मारपीट करते थे. उसका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था. ससुराली बुशरा को जान से मारने की धमकी देते थे. शुक्रवार को कुछ लोगों ने जानकारी दी कि बुशरा की ससुरालियों ने हत्या कर दी है. वे उसकी लाश को बोरे में बांधकर उसे बक्से में रखकर ठिकाने लगाने के लिए नोएडा जा रहे हैं.

यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने पकड़ा :सूचना मिलते ही इसकी जानकारी थाना क्वार्सी पुलिस को दी गई. मायके वालों ने तहरीर दी. उन्होंने आरोपियों के नाम भी बताए. उन्होंने आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. घटना की गंभीरता को भांप पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. कार का पता लगाकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद टप्पल पुलिस की सहयोग से कार को यमुना एक्सप्रेस वे पर पकड़ लिया. खुद को घिरा देखकर एक आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया, जबकि अमान और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

पुलिस कर रही जांच :क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं वारदात के बाद से ससुराली घर पर ताला बंदकर फरार हो रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी युवक की मां को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें :पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज

बीमार पत्नी ने गंदा किया बिस्तर तो पति ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details