प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग के सदस्य फरहान की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. चित्रकूट जेल में बंद फरहान के खिलाफ पिछले हफ्ते 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ ही डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था. इसी के साथ पुलिस ने फरहान के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसका बी वारंट चित्रकूट जेल में तामील करवा दिया है. अब पुलिस फरहान को वारंट पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही कानूनी खानापूर्ति पूरी करने के बाद शातिर बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
अतीक अहमद एक खास शूटर रहे शातिर बदमाश फरहान के खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें 2005 में हुआ बसपा विधायक राजू पाल का हत्याकांड भी शामिल है. हाल ही में पुलिस ने 14 जून को फरहान के खिलाफ जेल के अंदर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है. उसी केस में पूछताछ करने के लिए पुलिस की तरफ से फरहान का बी वारंट बनाकर उसको चित्रकूट जेल में तामील भी करवा दिया है.