दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे फरहान की मुश्किलें बढ़ीं, चित्रकूट जेल में बी वारंट तामील करवाया गया - फरहान के लिए बी वारंट जारी

माफिया अतीक अहमद गैंग के सदस्य फरहान को रिमांड पर लेने के लिए प्रयागराज पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है. प्रयागराज पुलिस ने फरहान के खिलाफ रंगदारी मामले में केस दर्ज करने के बाद बी वारंट चित्रकूट जेल में तामील करवा दिया है.

चित्रकूट जेल
चित्रकूट जेल

By

Published : Jun 20, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 7:56 AM IST

प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग के सदस्य फरहान की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. चित्रकूट जेल में बंद फरहान के खिलाफ पिछले हफ्ते 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ ही डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था. इसी के साथ पुलिस ने फरहान के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसका बी वारंट चित्रकूट जेल में तामील करवा दिया है. अब पुलिस फरहान को वारंट पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही कानूनी खानापूर्ति पूरी करने के बाद शातिर बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

अतीक अहमद एक खास शूटर रहे शातिर बदमाश फरहान के खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें 2005 में हुआ बसपा विधायक राजू पाल का हत्याकांड भी शामिल है. हाल ही में पुलिस ने 14 जून को फरहान के खिलाफ जेल के अंदर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है. उसी केस में पूछताछ करने के लिए पुलिस की तरफ से फरहान का बी वारंट बनाकर उसको चित्रकूट जेल में तामील भी करवा दिया है.

प्रयागराज पुलिस की तरफ से कोर्ट से बी वारंट जारी करवाने के बाद उसे चित्रकूट जेल में तामील करवा दिया है. जेल में बी वारंट तामील करवाने के बाद पुलिस की तरफ से फरहान को रिमांड पर लेने की कानूनी प्रक्रिया को आगे किया जाना शुरू कर दिया है. इसके बाद कोर्ट से पुलिस की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसको कस्टडी रिमांड में पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें:कड़ी सुरक्षा में पेशी पर पहुंचे विधायक इरफान सोलंकी, मुस्कुराकर बोले-ऊपर वाला मेरे साथ इंसाफ करेगा

Last Updated : Jun 20, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details