औरैया :बेटे को काटने पर एक पिता ने कुत्ते को मार डाला. कुछ लोगों के साथ मिलकर कुत्ते को पहले रस्सी से बांधा. उसे गोल-गोल घुमाया. इसके बावजूद जब कुत्ता नहीं मरा तो सड़क के दूसरी तरफ ले जाकर ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई कुत्ते को बचाने के लिए आगे नहीं आया. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो चुका है.
तीन दिन पहले कुत्ते ने बच्चे को काटा था :मामला सदर कोतवाली इलाके के कखावतू कांशीराम काॅलोनी का है. लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक व्यक्ति का पांच साल का बच्चा रास्ते में बैठे कुत्ते को परेशान कर रहा था. इससे गुस्साए कुत्ते ने उसे काट लिया था. बच्चे के पिता ने उसका इलाज करवाया था. इससे बाद गुरुवार की रात शख्स कुत्ते को तलाशता हुआ कखावतू कांशीराम काॅलोनी पहुंच गया. उसने दो से तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर कुत्ते को पहले पुचकार कर बुलाया. इसके बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डाल दिया.