दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : बेटे को काटने पर पिता ने कुत्ते को मार डाला, रस्सी से बांधा, ईंट से कूंचा सिर - कुत्ते को पीटकर मार डाला

औरैया में बेटे को काटने पर पिता ने बेरहमी से कुत्ते का कत्ल (Auraiya Dog Murder Video) कर दिया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 5:09 PM IST

औरैया में पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या कर दी गई.

औरैया :बेटे को काटने पर एक पिता ने कुत्ते को मार डाला. कुछ लोगों के साथ मिलकर कुत्ते को पहले रस्सी से बांधा. उसे गोल-गोल घुमाया. इसके बावजूद जब कुत्ता नहीं मरा तो सड़क के दूसरी तरफ ले जाकर ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई कुत्ते को बचाने के लिए आगे नहीं आया. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो चुका है.

तीन दिन पहले कुत्ते ने बच्चे को काटा था :मामला सदर कोतवाली इलाके के कखावतू कांशीराम काॅलोनी का है. लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक व्यक्ति का पांच साल का बच्चा रास्ते में बैठे कुत्ते को परेशान कर रहा था. इससे गुस्साए कुत्ते ने उसे काट लिया था. बच्चे के पिता ने उसका इलाज करवाया था. इससे बाद गुरुवार की रात शख्स कुत्ते को तलाशता हुआ कखावतू कांशीराम काॅलोनी पहुंच गया. उसने दो से तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर कुत्ते को पहले पुचकार कर बुलाया. इसके बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डाल दिया.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा :फंदा कसते ही कुत्ता भौंकने लगा, पास में एक और कुत्ता भी था. व्यक्ति ने पहले कुत्ते को रस्सी के साथ गोल-गोल घुमाया. कई बार रस्सी के सहारे सड़क पर उठा-उठाकर पटका. इसके बावजूद जब कुत्ता नहीं मरा तो सड़क के दूसरी तरफ साइड में ले जाकर ईंट से उसका सिर कूंच दिया. इससे कुत्ते की मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें दो से तीन लोग मिलकर कुत्ते को बांधते और उसे मारते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज वायरल भी हो चुका है. सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शैलेंद्र को भी पकड़ लिया गया है.

यह भी पढ़ें :कुत्ते को पीटने वाला बेरहम ASI लाइन हाजिर, वीडियो हुआ था वायरल

बदायूं में चूहे की हत्या के बाद अब बंदर को जान से मारने की हुई घटना, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details