दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का किया खुलासा, लोगों को दिखाते थे जहन्नुम का खौफ, तीन गिरफ्तार

जहन्नुम का खौफ दिखाकर, नौकरी और निकाह का झांसा देकर धर्म परिवर्तन (ATS exposed gang that converted religion) कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मामले में सहारनपुर के तीन आरोपी पकड़े गए हैं.

यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है.
यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है.

By

Published : Jul 2, 2023, 7:17 PM IST

सहारनपुर :जिले में यूपी ATS ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. टीम ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी न सिर्फ ऑफलाइन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उकसाते थे बल्कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से भी इसके लिए प्रेरित करते थे. टीम ने यह कार्रवाई शनिवार को की थी. रविवार को एटीएस की ओर से पत्र जारी कर मामले की जानकारी दी गई.

आरोपियों ने कबूल किया जुर्म :एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की ओर से जारी पत्र के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लालच देकर, जहन्नुम का भय दिखाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. सूचना की भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक रूप से पुष्टि और साक्ष्य मिलने के बाद अवैध धर्मांतरण का सच सामने आ गया. शनिवार को ATS ने सहारनपुर के गांव खजूरहेडी निवासी नाजिम हसन उर्फ राशिद, सहारनपुर के ही मेघछप्पर निवासी मोहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद खालिद, सहारनपुर के मोहल्ला मोहम्मदपुर माफी निवासी अजहर मलिक पुत्र एहतेशाम मलिक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने लालच देकर धर्मांतरण कराना कबूल किया है.

नौकरी और निकाह के झांसे में फंसा गौरव :नाजिम हसन उर्फ राशिद ने पूछताछ में ATS को बताया कि सहारनपुर के मोहल्ला नवीननगर निवासी सोमदत्त सिंह से शुगर की दवाई देने के दौरान उसका परिचय हुआ. इसके बाद उसने सोमदत्त के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया. सोमदत्त के पुत्र गौरव को उसने इस्लाम धर्म के बारे में समझाना शुरू कर दिया. इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उसे उकसाया. गौरव को नमाज पढ़ना, रोजा रखना आदि सिखाया गया. मदरसे में बुलाकर इस्लाम को दुनिया का सबसे अच्छा धर्म बताकर उसे भ्रमित किया गया. जहन्नुम का खौफ पैदा कर, जॉब और निकाह कराने का लालच दिया उसे हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर दिया. पकड़े गए आरोपी के मुताबिक बेंगलुरु निवासी रेशमा ने भी गौरव को ऑनलाइन कैरम बोर्ड के माध्यम से सम्पर्क किया था. इसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रेरित किया.

इस्लाम कबूल करने पर की थी मदद :अभियुक्त सादिक व अजहर ने गौरव के इस्लाम धर्म स्वीकार करने की मनोदशा में आने के बाद उसे इस्लाम अपनाने में सहयोग किया था. इसके लिए बाकायदा आर्थिक मदद भी की गई थी. पीड़ित की शिकायत पर मामले को लेकर सहारनपुर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था. अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. घटना का खुलासा ATS टीम ने किया है, इसकी वजह से स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें :सबीना बनी प्रीति, हिंदू युवक संग मंदिर में लिए सात फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details