दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था असम- त्रिपुरा का गैंग, कहते थे ईसाई बन जाओ सनातन में क्या रखा है, 10 गिरफ्तार

कासगंज में धर्म परिवर्तन (Assam Tripura religious conversion gang) कराने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये गैंग भोलेभाले लोगों को लालच देकर उन्हें ईसाई बना रहा था. मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है.

कासगंज
कासगंज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 4:11 PM IST

कासगंज :जिले में असम और त्रिपुरा का गैंग भोलभाले लोगों को नौकरी व रुपये का लालच देकर उन्हें ईसाई बना रहा था. ये गैंग पूरी प्लानिंग से काम कर रहा था. इनका मंसूबा ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईसाई धर्म से जोड़ना था. एक ग्रामीण की सजगता से हरकत में आई पुलिस ने इनका राजफाश कर दिया. पुलिस ने गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में राजस्थान और हरियाणा के लोग भी शामिल हैं. गैंग के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं हैं.

पुलिस की गिरफ्त में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी.

इस तरह सामने आया गैंग का सच :पटियाली कोतवाली क्षेत्र में बिजौरा नगला बंजारन गांव है. यहां काफी समय से नौकरी और रुपये का लालच चेकर एक गिरोह लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था. गैंग में यूपी समेत असम, त्रिपुरा, राजस्थान और हरियाणा के लोग भी शामिल हैं. मंगलवार की तड़के गांव के रहने वाला प्रमोद को किसी से जानकारी मिली कि गांव के ही अशोक पुत्र सोनपाल के घर में धर्म परिवर्तन से संबंधित कोई कार्यक्रम चल रहा है. इस पर प्रमोद वहां पहुंच गया. वह घर के पास खड़ा होकर गुपचुप तरीके से बातें सुनने लगा.

गैंग काफी दिनों से इलाके में सक्रिय था.

आगे की कहानी प्रमोद की जुबानी :प्रमोद के अनुसार 'घर में मौजूद कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. लोगों को ईसाई बनने के लिए कह रहे थे. कह रहे थे कि ईसाई धर्म अपनाने पर हर व्यक्ति को ईसाई स्कूल में नौकरी और 50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. ईसाई धर्म में जितना सम्मान लोगों को मिलता है उतना किसी और धर्म में नहीं है. जब मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि बाहर के लोग ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं तो मैंने मौके पर ही विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर एक-एक कर कई लोग बाहर निकल आए.

ईसाई बनने के लिए उकसा रहे थे गिरोह के सदस्य.

ग्रामीण को दिया ऑफर, कहा-हिंदू धर्म में क्या रखा है :पुलिस को दी गई तहरीर में प्रमोद ने बताया है कि 'धर्म परिवर्तन कराने वालों ने मुझे भी ऑफर दिया. मुझे अपने घर से देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़कर फेंक देने को कहा. कह रहे थे कि ईसाई बन जाओ हिंदू धर्म में क्या रखा है. आरोपियों ने पास में खड़े लोगों की ओर भी इशारा किया. बताया कि इनका धर्म परिवर्तन कराया गया है. सभी को 50-50 रुपये भी दिए गए हैं. तुम भी ईसाई बन जाओ तुम्हारा भी जीवन बदल जाएगा. हम लोग सारी सुविधाएं मुहैया कराते हैं. जब मैं नहीं माना तो ये लोग मुझसे गाली-गलौज करने लगे. मैंने शोर मचा दिया. इस पर मेरा गला गमछे से कस दिया गया. इससे मैं बेहोश हो गया. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई. फिर पुलिस को सूचना दी गई'.

पुलिस ने मौके से 10 को पकड़ा :जानकारी मिलने के बाद तत्काल कोतवाली पटियाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कासगंज के गवधू सिंह, सुनील, अशोक, सूरज, अजय नायक, असम के दरांग निवासी हेमंत, त्रिपुरा के धलाई अंबासा का रहने वाला पिजुस मोल्सम, राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला महावीर जाटव, हरियाणा के अंबाला का रहने वाला प्रकाश, यूपी के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद निवासी संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया. पटियाली क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :छात्र का यौन उत्पीड़न-धर्मांतरण मामले में शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मोबाइल का डेटा खंगालेगी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details