मुजफ्फरनगर : शराब खरीद कर लौट रहीं मुस्लिम महिलाओं को कुछ युवकों ने सिर कलम करने की धमकी दी थी. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें आरोपी धमकी देते दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी पुलिस के सामने माफी मांगते दिखाई दिए. फिलहाल पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया है. शहर कोतवाली पुलिस की ओर से मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. वहीं हवालात में बंद आरोपियों के भी वीडियो सामने आए हैं. इसमें वे माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना रविवार रात की है. कोतवाली क्षेत्र के नावेल्टी चौराहे के पास बकरा मार्केट में दो मुस्लिम महिलाएं शराब खरीदकर लौट रहीं थीं. इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया था. उनके सिर कलम करने की धमकी दी थी. अगले दिन मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया था. इसमें आरोपी धमकी देते नजर आ रहे थे. थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.