दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब खरीदने पर मुस्लिम महिलाओं को धमकाने के आरोपी सलाखों के पीछे, कहा- माफ कर दो, हमसे गलती हो गई - धमकी के आरोपियों ने मांगी माफी

मुजफ्फरनगर में शराब खरीद कर लौट रहीं मुस्लिम महिलाओं को कुछ लोगों ने रोक लिया था. इसके बाद उनके सिर कलम करने की धमकी दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है.
आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है.

By

Published : Jun 13, 2023, 5:48 PM IST

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है.

मुजफ्फरनगर : शराब खरीद कर लौट रहीं मुस्लिम महिलाओं को कुछ युवकों ने सिर कलम करने की धमकी दी थी. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें आरोपी धमकी देते दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी पुलिस के सामने माफी मांगते दिखाई दिए. फिलहाल पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया है. शहर कोतवाली पुलिस की ओर से मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. वहीं हवालात में बंद आरोपियों के भी वीडियो सामने आए हैं. इसमें वे माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है.

सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना रविवार रात की है. कोतवाली क्षेत्र के नावेल्टी चौराहे के पास बकरा मार्केट में दो मुस्लिम महिलाएं शराब खरीदकर लौट रहीं थीं. इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया था. उनके सिर कलम करने की धमकी दी थी. अगले दिन मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया था. इसमें आरोपी धमकी देते नजर आ रहे थे. थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई.

आरोपी बोले-गलती हो गई, माफ कर दो :धमकी वाले वीडियो के बाद हवालात में बंद आरोपियों के भी वीडियो सामने आए हैं. इसमें वे गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. कह रहे हैं कि हमसे गलती हो गई है. हमें महिलाओं की वीडियो नहीं बनानी चाहिए थी. हमने महिलाओं से माफी मांग ली है. हमें माफ कर दो, अगली बार से ऐसी गलती नहीं करेंगे. कानून सबके लिए बराबर है.

यह भी पढ़ें :जूतों का माला पहनाकर युवक की पिटाई, वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details