लातेहार: जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव में मंगलवार को मॉब लिंचिंग का एक मामला प्रकाश में आया है. यहां 20 वर्षीय युवक छोटू कुमार यादव की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है. मृतक युवक छोटू यादव मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव का रहने वाला था. फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.
Mob lynching in Jharkhand! प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या - लातेहार में प्रेम प्रसंग में हत्या
झारखंड में मॉब लिंचिंग जैसी घटना सामने आई है. यहां पर एक प्रेमी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मनिका थाना क्षेत्र की यह घटना है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Mob Lynching in Jharkhand: चतरा में प्रेमी जोड़े की पिटाई, प्रेमिका की गई जान
दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव निवासी छोटू कुमार यादव का प्रेम प्रसंग बरियातू थाना क्षेत्र के दाड़ा गांव निवासी एक युवती से चल रहा था. बताया जाता है कि बीती रात युवक लड़की से मिलने उसके गांव गया था. मंगलवार की सुबह युवक के परिजनों को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि दाढ़ा गांव में छोटू यादव को पकड़ कर रखा गया है. सूचना के बाद छोटू यादव के एक रिश्तेदार उससे मिलने पहुंचे. बताया जाता है कि जिस समय रिश्तेदार उससे मिलने पहुंचे थे उस समय तक छोटू बातचीत कर रहा था. इसके बाद छोटू के घर वालों को पंचायत करने के लिए गांव बुलाया गया. दोपहर में जब छोटू के परिजन बरियातू पहुंचे तो उन्हें पता चला कि छोटू की मौत हो गई है.
शरीर पर मिले जख्म के कई निशान:इधर परिजन जब दाड़ा गांव पहुंचे तो देखा कि एक स्थान पर छोटू का शव पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर लाठी डंडे से मार के कई गहरे निशान बने हुए थे. इसके बाद परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी.
परिजनों के आरोप: मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि महिला के घर वालों ने ही छोटू यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की ने ही फोन करके छोटू यादव को बुलाया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इधर मृत युवक के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पहले भी गांव आता था युवक:इधर स्थानीय लोगों की मानें तो युवक पहले भी गांव में आकर लड़की से मिलता था. इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ था. इसके बावजूद युवक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. सोमवार की रात भी युवक लड़की से मिलने आया था परंतु मंगलवार की दोपहर उसकी हत्या हो गई.