दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे - पटना में हत्या

पटना में एक बार फिर से अपराधी का खौफनाक चेहरा दिखा है. यहां पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

Student Murder In Patna Etv Bharat
Student Murder In Patna Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 1:42 PM IST

देखें वीडियो.

पटना :बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं, उसका नजारा आज एक बार फिर से देखने को मिला. मसौढ़ी में कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधी ने छात्रा को दौड़ाकर, कनपटी से सटाकर गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मसौढ़ी में छात्रा को मारी गोली :सीसीटीवी फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि छात्रा कोचिंग के लिए रास्ते से जा रही है. उसके पीछे अपराधी धीरे-धीरे आता है. सामने से आकर उसे डराने की कोशिश करता है. लड़की यह देखकर भागने की कोशिश करती है. जब लड़की भागने लगती है तो अपराधी पीछे से उसे घेर लेता है.

टोका, रोका, फिर ठोका :तस्वीर में साफ दिख रहा है कि लड़का कनपटी से सटाकर एक गोली मार देता है. जिससे लड़की गिर जाती है. उसके बाद वह लड़का थोड़ी देर वहीं रुकता है. फिर एक गोली लड़की को मारता है. इसके बाद वह दौड़कर भाग जाता है. कुछ लोग इस वारदात को होते हुए भी देखते हैं. पर ऐसा इजहार करते हैं कि पता ही नहीं क्या हुआ. शायद यह डर है कहीं उसने विरोध किया तो मौत की सजा उसे भी न मिल जाए.

घटनास्थल पर पहुंची विधायक और एएसपी

अपराधी की लगातार हो रही तलाश :दूसरे सीसीटीवी कैमरे में लड़का पटेल नगर की ओर भागता हुआ दिखाई पड़ता है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नगर मुख्यालय के मणीचक जाने वाले रास्ते में सरेआम सुबह 8 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. घेराबंदी करके आरोपी को दबोचने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस इस पूरे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करने में जुट गई है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

''एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गोली मारने वाले की पहचान हो गई है. पुलिस अविलंब उसे गिरफ्तार करेगी. हमने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.''-शुभम आर्य, एएसपी, मसौढ़ी

विधायक रेखा देवी पहुंची : घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी विधायक रेखा देवी घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने पुलिस पर खींज निकालते हुए कहा कि जांच होते रहेगी, पहले थानाध्यक्ष को हटाया जाए. दरअसल, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी के मृतका की दूर की रिश्तेदार भी लगती हैं. इसलिए वह भी इस घटना से काफी आहत दिखीं. उन्होंने रोते हुए परिजनों को संभालने की कोशिश की.

''मसौढ़ी में जितने भी क्राइम हो रहे हैं, सब इनके संरक्षण में हो रहे हैं. एक भी अपराधी इनसे डर नहीं रहा है. अभी तक किसी भी क्राइम में अपराधी पकड़ा नहीं गया हैं, इन्हें सबसे पहले हटाया जाए. इनके रहते मसौढी में कोई भी आराम से नहीं रह सकता है.''- रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी

क्या है पूरा मामला : बताया जाता है कि मृतका चपौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी. पिछले 15 दिनों से मसौढ़ी के तारेगना डीह में आकर अपने नानी की यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. सोमवार को वह कोचिंग जा रही थी, उसी वक्त वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से पूरे मसौढ़ी क्षेत्र में कोलाहल की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

पटना में कोचिंग जा रही छात्रा की हत्या, सरेराह मार दी गोली, मौके पर मौत

पटना सिटी में एक के बाद एक 9 गोली मारकर ऑटो चालक की हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

Last Updated : Dec 12, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details