औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में चार लड़कियों ने जहर खाया है. इनमें से 2 सगी बहनें भी शामिल हैं. वहीं जहर खाने से दोयुवती की मौत हो गई है, बाकी दो लड़कियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों का इलाज गया मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस घटना ने दो साल पहले हुई उस घटना की याद ताजा कर दी, जब साल 2022 में औरंगाबाद की ही 6 लड़कियों ने एक साथ जहर खा लिया था.
4 सहेलियों ने खाया जहरीला पदार्थ:बताया जाता है कि रविवार की शाम में कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब लोगों को ये पता चला कि 4 युवतियों ने एक साथ बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया है. जहरीले पदार्थ का सेवन करने वालों में दो युवती सगी बहनें हैं. सभी लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है.
चार में से एक युवती की मौतःजहरीले पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन सभी लड़कियों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही एक युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि लड़कियों ने क्या खाया है और ऐसा क्यों किया है. वहीं औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लड़कियों ने किसी कारण से जहर खाया है, या अनजाने में खा लिया है.
"चारों सहेलियां हैं. उनमें दो बेटियां हैं मेरी, समझ में नहीं आ रहा ऐसा कदम इन लोगों ने क्यों उठाया. क्या खाया ये भी समझ नहीं आ रहा है"-लड़की के पिता
साल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटनाःआपको याद दिला दें कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ साल पहले एक लड़के से प्यार करने और शादी के इनकार से आहत 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था. जिसमें से 4 की मौत भी हो गई थी. रफीगंज के एक गांव में प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी. इसमें प्यार के बाद लड़के द्वारा शादी से इनकार करने की बात सामने आई थी.