मोतिहारी : बिहार केमोतिहारीमें चरस औरगांजा बरामदहुई है. इसके साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में तीन नेपाल के नागरिक हैं. यह मामला जिले के लखौरा थाना क्षेत्र की है. बरामद गांजा और चरस की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. तस्करों के पास से साढ़े ग्यारह किलो चरस, छत्तीस किलो गांजा, एक सफारी गाड़ी, एक पिकअप और एक बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
तस्करों से पूछताछ जारी : पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान सफलता प्राप्त की है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सफारी और बाइक से कुछ संदिग्ध लोगों के छौड़ादानो से लखौरा आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद एएसपी सदर राज के नेतृत्व में लखौरा और छौड़ादानो पुलिस की एक टीम बनाकर सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया.
करोड़ों की चरस और गांजा बरामद :वाहन जांच के दौरान लखौरा थाना क्षेत्र के नारायण चौक के पास एक सफारी, एक पिकअप और एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई, तो इन गाड़ियों से बड़ी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया गया. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के रहने वाला शिव बालक साह, धर्मेंद्र कुशवाहा और मनोज कुमार साह के अलावा लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला सुजीत कुमार एवं जलंधर कुमार शामिल है.
"गिरफ्तार तस्करों में तीन नेपाली नागरिक हैं और दो लखौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बरामद ग्यारह किलो पांच सौ ग्राम चरस और 36 किलो 200 ग्राम गांजा का अन्तरराष्ट्रीय बजार में कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी