जमुईः बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधी की पहचान मंगरार गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है. उस पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए के लेनदेन का आरोप लगा है. राजीव के खिलाफ जिले के कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज है. लक्ष्मीपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बता दें कि पूर्व में लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने इसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर मंगरार गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी जिनके तार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं. रुपए का लेनदेन करने के मामले का मुख्य आरोपी अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार व अन्य ने छापेमारी अभियान चलाया गया.
पाकिस्तान के बैंकों का चेक बुक मिलाः पुलिस के अनुसार राजीव के पास से पाकिस्तान के कई अलग-अलग बैंकों के चेक बुक, पाकिस्तान के बैंकों के विभिन्न खातों से रुपए लेनदेन का रिकॉर्ड एवं उसका स्क्रीनशॉट मिला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से रुपए का लेनदेन करता था. इसके अलावा बिहार सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड व हरियाणा के सैकड़ों लोगों के साथ भी साइबर फ्रॉड कर रुपये की निकासी की है.