गया : बिहार के गया में एटीएम लूट की बड़ी घटना होते-होते बच गई है. बीती रात रामपुर थाना के समीप गया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मौजूद एटीएम सेंटर में यह घटना हुई. अपराधी शटर का ताला काटकर अंदर घुसे और करीब 3 घंटे तक एटीएम को काटने का प्रयास करते रहे. एटीएम में 10 लाख कैश होने की भनक अपराधियों को थी.
ये भी पढ़ें - ये बिहार है..! दिन में डाले गए लाखों रुपये, रात में पूरी ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी
मुंबई से फोन आया तो पकड़ने पहुंची पुलिस :अपराधियों ने सारा काम कर दिया था. शटर का ताला काटकर घुसने के बाद अपराधी एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चुके थे और सिर्फ कैश चेस्ट काटना रह गया था. करीब 3 घंटे तक अपने प्रयास में गमछे से चेहरा छुपाए अपराधी जुटे रहे. इस बीच मुंबई स्थित सेंट्रल ऑफिस में इसका अलार्म बजा तो इसकी सूचना मुंबई से गया के रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. किंतु पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधी फरार हो गए.
इसी एटीएम को लूटने की हुई नाकाम कोशिश. 10 लाख कैश लुटने से बच गए :सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 10 लाख बीते दिन ही डाले गए थे. इस तरह इस एटीएम से 10 लाख रुपए लूटने से बच गए. आशंका जताई जा रही है कि किसी न किसी को यह पता था, कि इस एटीएम में पैसे डाले गए हैं, जिसके बाद पूरी योजना के साथ एटीएम को काटने की साजिश अपराधियों में रची थी. हालांकि ऐन मौके पर मुंबई से अलर्ट आने और स्थानीय पुलिस के पहुंचने के कारण 10 लाख कैश लूटने से बच गए.
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद :वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होने के बाद रामपुर थाना की पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. हालांकि अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.
गया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ''करीब 3 घंटे तक अपराधी एटीएम को काटते रहे. इस बीच मुंबई सेंट्रल ऑफिस में ई सर्विलांस का अलार्म बजा तो तुरंत गया के रामपुर थाना की पुलिस को वहां से सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो पराधी फरार हो गए.''- जीतू यादव, बैंक कर्मी
''बीती रात्रि को एटीएम से कैश लूटने की कोशिश अपराधियों द्वारा की गई है. इस एटीएम में 10 लाख कैश थे. इस मामले की जानकारी रामपुर थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.''- सविता कुमारी, प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गया कॉलेज शाखा