मुरादाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे पीयूष चावला के पिता का सोमवार सुबह कोरोना की वजह से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
पिता के निधन की जानकारी पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके साझा की. पीयूष चावला के कोच रहे बदरूद्दीन ने बताया कि सोमवार सुबह पीयूष ने मैसेज करके पिता के निधन की जानकारी दी. तीन दिन पहले भी फोन करके बताया था कि मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज बेहतर नहीं मिलने की वजह से पिता को उपचार के लिए दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद के रामगंगा विहार के रहने वाले पीयूष चावला ने भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बनाई थी. पीयूष चावला को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता प्रमोद चावल का बहुत योगदान रहा था. पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला पिछले दस दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनको एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन मुरादाबाद में इलाज बेहतर नहीं मिलने पर पीयूष चावला ने अपने पिता को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.