लखनऊ :राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले भारत इंग्लैंड मैच के टिकट के नाम पर ठगी का मामला फर्जी वेबसाइट पर विश्व कप के टिकट बेचे जा रहे थे. ईमेल एड्रेस व अन्य डाटा जुटा कर टिकटों को बताए पते पर चित्र भेजने का आश्वासन देकर पैसे वसूल जाने का खेल चला था. इस मामले में सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी अहमामाऊ फर्जी बेवसाइट द्वारा टिकट बुक किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के अनुसार सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र में स्थित इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच होना है. इसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकटों की खरीददारी के लिए उतावले हैं. ऐसे में कुछ फर्जी वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने का झांसा देकर ठगी करने का मामला संज्ञान में आया था. जांच में जानकारी मिली कि आईसीसीवर्ल्डकपटिकेट्स.कॉम द्वारा ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा रही है. जब उस वेबसाइट के बारे में इकाना स्टेडियम में यूपीसीए और बीसीसीआई व बुक माई शो के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए सिर्फ बुक माई शो आधिकारिक टिकट बुकिंग पार्टनर है और उक्त वेबसाइट टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं है.