नई दिल्लीःदिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से बदतमीजी और मारपीट करने वाले हवाई यात्री को देश में उड़ानों पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है. यह बैन एयर इंडिया ने 25 वर्षीय जसकीरत सिंह नाम के हवाई यात्री पर लगाया है. गौरतलब है कि दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर से एक हवाई यात्री झगड़ने लगा. जब उसे रोकने के लिए अन्य क्रू मेंबर्स आए तो वह उनसे भी उलझ गया. इस दौरान उसने उनसे मारपीट भी की. इसमें 2 क्रू मेंबर्स को चोटें भी आईं थीं. इसके कारण फ्लाइट को वापस दिल्ली लाना पड़ा था और आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया था. मामला इसी साल 10 अप्रैल का है.
एयर इंडिया मैनेजमेंट ने इस मामले में नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से आरोपी यात्री को नो फ्लाइंग लिस्ट में डालने का अनुरोध किया था. 10 अप्रैल की सुबह करीब 6.35 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-111 ने दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. आरोपी यात्री अपने परिजनों के साथ लंदन जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही यात्री ने बदतमीजी शुरू कर दी थी. विमान में तैनात क्रू मेंबर्स ने उसे शांत करने और स्टाफ से बदतमीजी न करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद भी वह शांत नहीं हुआ और हाथापाई पर उतर आया. इसमें दो स्टाफ को चोटे आईं.
इस घटना की सूचना कैप्टन को दी गई. कैप्टन ने विमान वापस दिल्ली लौटाने का निर्णय लिया. जिस समय विमान को वापस लौटाने का निर्णय लिया गया था, उस समय फ्लाइट पेशावर के ऊपर उड़ान भर रही थी. इसके बाद सुबह 10.30 में वापस दिल्ली लौटा लिया था. साथ ही इसकी सूचना एयरपोर्ट सिक्योरिटी और दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को भी दे दी गई थी. दिल्ली में विमान के लैंड होते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.