नई दिल्ली :विश्व भर में कोरोना वायरस (coronavirus around the world) से हुई मौतों (Confirmed deaths) के मामलों ने चार मिलियन की संख्या को पार कर लिया है. इस बात की जानकारी रॉयटर्स टैली (Reuters tally) में दी गई है.
बता दें कि विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है. लाखों लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है. मामला बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, महामारी के खिलाफ दुनिया ने कोरोना वैक्सीन बना लिया है. लोगों को उम्मीद है की धीरे-धीरे स्थिति बदलेगी और लोग राहत की सांस लेंगे. वहीं कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर भारत अलर्ट मोड पर है.
कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के वयस्कों की तुलना में बहुत अधिक प्रभावित होने की संभावना नहीं
सार्स कोवी-2 'सीरो पॉजिटिविटी' दर बच्चों में वयस्कों की तुलना में अधिक है और इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि भविष्य में कोविड-19 का मौजूदा स्वरूप दो साल और इससे अधिक उम्र के बच्चों को तुलनात्मक रूप से अधिक प्रभावित करेगा. देश में चल रहे एक अध्ययन के अंतरिम नतीजों में यह दावा किया गया है.
सीरो-पॉजिटिविटी’ रक्त में एक विशेष प्रकार की एंटीबॉडी की मौजूदगी है.
देश में कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों और किशोरों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच अध्ययन के नतीजे आए हैं.
अध्ययन के अंतरिम नतीजे मेडआरक्सीव में जारी किये गये हैं जो एक प्रकाशन पूर्व सर्वर है। ये नतीजे 4,509 भागीदारों के मध्यावधि विश्लेषण पर आधारित हैं। इनमें दो से 17 साल के आयु समूह के 700 बच्चों को, जबकि 18 या इससे अधिक आयु समूह के 3,809 व्यक्तियों को शामिल किया गया। ये लोग पांच राज्यों से लिये गये थे.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़े
वर्ल्डोमीटर (Worldometers) के आंकड़ों के मुताबिक, आज (शुक्रवार) सात बजे तक दुनियाभर में 178,183,867 मामले सामने आए हैं. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाला मामले 162,681,757 है. इसके साथ ही मौतों (Confirmed deaths) का आंकड़ा 3,857,479 है. विश्वभर में कोरोनावायरस (Covid-19) का प्रकोप जारी है.