दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में मई के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

New covid cases India : कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. covid cases in India . Covid 19 sub variant jn1 . new covid cases in India . coronavirus in india . Covid 19 sub variant jn.1

India sees single day rise of Covid cases after 19 may 2023
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड19

By PTI

Published : Dec 29, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 2:30 PM IST

भारत में बढ़ता कोरोना वायरस संक्रमण

नयी दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,091 दर्ज की गई. देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में Coronavirus संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है.

भारत में Covid-19 के 797 नए मामले, पांच मरीजों की मौत : मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में Covid-19 से केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. ठंड और Coronavirus के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी.

वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार , अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में Covid19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. Covid 19 sub variant jn1 . new covid cases in India . coronavirus in india . Covid 19 sub variant jn.1 , covid cases in India .

ये भी पढ़ें-

सीनियर डॉक्टर से जानिए कितना खतरनाक है नया वेरिएंट जेएन.1 और बचने के उपाय

Last Updated : Dec 29, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details