दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन लगवाने के बाद 106 वर्षीय सरजीत कौर ने लोगों से की टीका लगवाने की अपील

कोरोना को मात देने के लिए हर शख्स की भूमिका अहम है, भले ही उनकी आयु 100 वर्ष से अधिक क्यों न हो. कुछ ऐसी ही अहम भूमिका निभाई है 106 वर्षीय सरजीत कौर ने, जिन्होंने टीका लगवाया साथ ही लोगों को संदेश भी दिया कि जब भी आपका नंबर आए, आप टीका अवश्य लगवाएं.

vaccination
vaccination

By

Published : Mar 3, 2021, 1:11 PM IST

जयपुर : राजस्थान के श्रीगंगानगर सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि 106 वर्षीय सरजीत कौर ने कोविड टीका लगवाया. यह जागरूकता भी अहम रही कि ग्रामीणों के लिए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए कोविड टीकाकरण का संदेश प्रसारित किया गया.

उन्होंने बताया कि जब सरजीत कौर को कोविड वैक्सीन की जानकारी मिली तो इन्होंने स्वयं इच्छा जाहिर की और इनके परिजनों ने भी जागरूकता दिखाई और चानणा धाम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए. यहां डॉक्टर रूपिंदर कौर और उनकी टीम ने ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहा तो 100 वर्ष से अधिक आयु के चलते पंजीकरण नहीं हो सका.

मौके पर मौजूद आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने इस संबंध में राज्यस्तर पर जानकारी साझा की, जहां अधिकारियों ने तत्काल रिस्पॉन्स देते हुए केंद्र को यह सूचना भेजी. उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई, ताकि किसी को भी परेशानी न हो. मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने संबंधित टीम से वार्ता कर टीकाकरण के निर्देश दिए. मंगलवार को सरजीत कौर को ससम्मान केंद्र पर बुलाकर एएनएम मीरा वर्मा ने कोविड टीका लगाया.

पढ़ें :-कर्नाटक : 97 वर्षीय बुजुर्ग को लगाया गया कोरोना का टीका

कोविड इंजेक्शन लगवाने के बाद वे बेहद उत्साहित नजर आईं और बोलीं, मुझे गर्व है कि मैंने कोरोना का टीका लगवा लिया है. अब जिसका जब नंबर आए वे टीका अवश्य लगवाएं. उन्होंने बुजुर्ग महिला सहित अन्य को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details