दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि के बीच तीसरी लहर में पहली बार देश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं अब तक अब कुल 10 लाख 98 हजार 383 संक्रमित हो चुके हैं.

coronavirus
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Jan 12, 2022, 11:35 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. तीसरी लहर में पहली बार देश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा केस मिले. रात 9 बजे तक कुल 226,026 कोविड केस और 355 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 76,447 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 49 हजार 224 बढ़ गई है. अब कुल 10 लाख 98 हजार 383 संक्रमित हो चुके हैं.

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 62 लाख 96 हजार 452 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 46 लाख 98 हजार 503 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 012 मौतें भी हुईं. मालूम हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे.

ये भी पढ़ें - कोविड टीका लेने वालों पर ओमीक्रोन कम प्रभावी, अस्पताल जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत : विशेषज्ञ

उधर, दिल्ली में बुधवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी डरावना रहा. बुधवार को यहां 27,561 नए मामले मिले, जो तीसरी लहर में 24 घंटे के दौरान डेली केसेज में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है. राजधानी में 40 मौत भी दर्ज की गई हैं. अब यहां पिछले चार दिन के दौरान 97 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details