दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता का पीएम को पत्र, WHO से कोवैक्सीन के जल्द मंजूरी के लिए करें हस्तक्षेप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अपील की है कि वह कोरोना टीका- कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता दिलाने के मामले में हस्तक्षेप करें.

mamata
mamata

By

Published : Jun 24, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:26 PM IST

कोलकाता/ नई दिल्ली : भारत बायोटेक के कोविड टीके 'कोवैक्सीन' को डब्लूएचओ से अप्रूवल दिलाने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है. उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

कोवैक्सीन के अप्रूवल के लिए ममता ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

इससे पहले ममता ने कहा था कि कोवैक्सीन को दूसरे देशों में मान्यता नहीं दी गई है और वहां यह स्वीकार्य नहीं है. केंद्र सरकार को इस पर तत्काल कदम उठाना चाहिए और कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करना चाहिए.

टीएमसी प्रमुख ममता ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए कि कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगों को विदेश यात्रा में बाधाओं का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- Covaxin तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 प्रतिशत प्रभावी

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा था कि विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करने की चाहत रखने वाले कई छात्रों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने कोवैक्सीन का टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का टीका लगवाया है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को लेकर डब्ल्यूएचओ के साथ भारत बायोटेक करेगा बैठक

उन्होंने कहा कि या तो तुरंत कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता दिलाएं या कोवैक्सीन की पूरी दुनिया में स्वीकार्यता के लिए अन्य कदम उठाएं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details