नई दिल्ली : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का कोरोना टीका- कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India-SII) का कोविशील्ड अब बाजार में भी बिकेगा. इस संबंध में समिति ने सिफारिश कर दी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गुरुवार को सरकार के इस कदम की सराहना की है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह (IMA president Dr Sahajanand Singh) ने ईटीवी भारत से कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के सशर्त नियमित विपणन से भारत में कोरोना वैक्सीनेशन तेज होगा. लोगों को महामारी से बचाया जा सकेगा.
दरअसल, 'केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने बुधवार को दूसरी बार एसआईआई और भारत बायोटेक के आवेदनों की समीक्षा की और कुछ शर्तों के साथ कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन को नियमित विपणन की मंजूरी देने की सिफारिश की.' अनुशंसा को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई (Drug Controller General of India -DCGI) को भेजा जाएगा.
इस पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने कहा, लोग अब आसानी से जब चाहें वैक्सीन खरीद सकेंगे और टीका लगवा सकेंगे. उन्होंने कहा, एक बार जब डीसीजीआई इसे अंतिम रूप दे देता है, तो दोनों भारतीय टीके बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों टीके कोविड-19 वायरस के खिलाफ प्रभावी पाए गए हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या विपणन को मंजूरी दिए जाने से लोग वैक्सीन का ओवरडोज या दुरुपयोग करते पाए जाएंगे ? इस पर डॉ सिंह ने कहा, ऐसी संभावना नहीं है. टीकों का कोई दुष्प्रभाव नहीं है. यह अनिवार्य नहीं है कि लोग समय अवधि पूरी करने के बाद टीके लें. लोग समय से पहले भी टीके ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-DCGI की एक्सपर्ट कमिटी ने की कोवैक्सिन और कोविशील्ड की खुले बाजार में बिक्री की सिफारिश : सूत्र