नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि रोड रेज के 32 साल (1988 Road Rage Case) पुराने मामले में क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sudhu)को सुनाई गई सजा के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति एस. के. कौल ने सिद्धू के वकील के अनुरोध पर इस मामले की यह तारीख निर्धारित की.
सिद्धू की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम ने पीठ से अनुरोध किया कि वह मामले को सुनवाई के लिए 23 फरवरी के बाद सूचीबद्ध करे. इस पर पीठ ने कहा कि वह मामले की सुनवाई 25 फरवरी को करेगी. सिद्धू फिलहाल कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है.