लखनऊ .कोर्ट ने हिंदुत्व की तुलना बोको हरम व आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से करने के मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने माना कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला बनता है. कोर्ट ने थानाध्यक्ष बख्शी का तालाब को आदेश दिया है कि वह मुकदमा दर्ज कर एफआईआर की प्रति तीन दिन में अदालत में प्रस्तुत करें.
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने यह आदेश अधिवक्ता शुभांशी तिवारी के प्रार्थना पत्र पर पारित किया. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि अपनी पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व की तुलना बोको हरम व आईएसआईएस जैसे इस्लामी आतंकी संगठनों से कर के सलमान खुर्शीद ने धार्मिक भावनाओं पर आघात किया है.
कहा गया कि सलमान खुर्शीद एक वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ कई मंत्री पदों पर भी रह चुके हैं, इसके बावजूद उनके द्वारा लिखी गई 'सनराइज ओवर अयोध्या' नामक पुस्तक को पढ़ने के बाद पुस्तक के कुछ अंश अत्यंत विवादास्पद व हिंदू धर्म पर कुठाराघात करने वाले लगे.