चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में तीन उम्मीदवारों की जीत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर निर्वाचन आयोग को सोमवार को नोटिस जारी किया. उन तीन उम्मीदवारों में जलसंसाधन मंत्री दुरईमुरुगन भी शामिल हैं. न्यायाधीश वी भारतीदासन ने जीत हासिल कर चुके उम्मीदवारों और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है.
दरअसल, कटापड़ी, वीरालीमलई और पेरुनदुरई विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव हार चुके उम्मीदवारों ने दुरईमुरुगन, सी विजयभास्कर और एस जयकुमार की इन क्षेत्रों से जीत को चुनौती दी है. इनमें से विजयभास्कर और एस जयकुमार अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम से हैं.
पढ़ें :कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी