नई दिल्ली : मंडोली जेल (Delhis Mandoli jail) में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) तंदरुस्ती बनाए रखने के लिए सेल के भीतर जमकर कसरत कर रहा है. (Exercise in Jail) वह अकेले में कुश्ती के दांव पेंच की प्रैक्टिस भी कर रहा है. वहीं सुशील कुमार (Sushil Kumar Diet) ने एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुशील ने संबंधित कोर्ट से जेल प्रशासन द्वारा उन्हें एक्स्ट्रा प्रोटीन वाले और अधिक खाना देने की रिक्वेस्ट की है. मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा गया है. जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि क्या जेल प्रशासन पहलवान सुशील की यह डिमांड पूरी कर पाएगा या नहीं? वहीं इस मांग की याचिका पर रोहिणी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मामले पर कल यानी 9 जून को फैसला सुनाएगा.
मंडोली जेल में बंद है सुशील
सुशील कुमार को पिछले दो जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सुशील को मंडोली की जेल नंबर 15 में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को अपने डायट के मुताबिक जेल की ओर से उपलब्ध भोजन कम पड़ जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार रोटी, सब्जी और चावल के अलावा दूध और फल भी ले रहा है.
पहलवान सुशील जेल के भीतर लगा रहा दंड बैठक
सुशील रोजाना घंटों छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी की प्रैक्टिस करने के साथ ही व्ययाम भी करता था. जेल पहुंचने पर एक बार फिर उसने व्यायाम करना शुरू कर दिया है. वह जेल के अंदर कई घंटों तक व्यायाम करता है. खासतौर से वह दंड बैठक लगाता है.
इसके अलावा वह रेसलिंग के दांव पेंच की प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जाता है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तरफ से यह जानकारी जेल प्रशासन को भी दी गई है. सुशील को जिस सेल में रखा गया है, वहां पर मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. ऐसे में सुशील व्यायाम एवं प्रैक्टिस के जरिये ही अपना टाइम पास करता है, ताकि उसका रूटीन बना रहे.