पटना : बिहार में कोविड-19 का कहर लोगों पर कहर भरपा रहा है. पिछले साल बीमारी नई और तैयारी पूरी नहीं होने का बहाना सरकार के पास था, लेकिन एक साल के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए सरकार के पास संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. सरकार की लापरवाही पर अब कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से निटपने के लिए हो रही पूरी कार्रवाई का ब्यौरा सरकार से मांगा गया हैं.
कोरोना से निपटने में सरकार विफल
बिहार के सबसे बड़े पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बात हो या नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की या फिर बिहार के किसी भी अन्य सरकारी अस्पताल का जिक्र हो, हर जगह बेबसी, लाचारी और सरकारी सिस्टम की दम तोड़ती व्यवस्था ने हर आम आदमी के दिल में वह डर पैदा कर दिया है, जिससे निजात पाना मुश्किल है. वह डर है कि अगर कोरोना की वजह से हालत गंभीर हुई तो किस अस्पताल का रुख किया जाएगा. किसी भी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था संपूर्ण नहीं है.
पढ़ें-आरटी-पीसीआर टेस्ट वायरस डिटेक्ट करने में 20 फीसदी नाकाम
बजट सत्र में ही कांग्रेस की तरफ से विधान परिषद में सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाकर कोविड19 पर चर्चा की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने तब इसे हंसी में उड़ा दिया था. अगर सरकार पहले ही गंभीर हुई होती तो ऐसी हालत नहीं होती. पिछले एक साल से आखिर सरकार क्या कर रही है. बीमारी लोगों पर कहर ढा रही है और सरकार के पास ना तो ऑक्सीजन है और ना ही अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड.- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
एक साल में भी अधूरी तैयारियां
कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी को पुख्ता करने के लिए सरकार के पास पूरा एक साल का समय था, लेकिन सरकार का रवैया देखकर प्रतित होता है कि इस बार कोरोना को काफी हल्के में लिया गया. तभी तो बेड, अस्पताल, डॉक्टर, दवाइयां हर चीज की कमी से बिहार जूझ रहा है. सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी तक में गंभीरता नहीं दिख रही. कोविड19 के लिए अलग से अस्पताल तक ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
हमारे नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई पर आगाह किया कि व्यवस्थाएं सुधारिए. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाइए, डॉक्टरों और स्टाफ की भर्ती कीजिए ताकि लोगों की परेशानी ना बढ़ें, लेकिन सरकार ने कभी इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई. आज इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
पढ़ें-निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी समेत 24 संत हुए कोरोना पॉजिटिव
शुरूआत से ही लापरवाह है तंत्र
ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवा, डॉक्टर, पेरा मेडिकल स्टाफ और नर्स की संख्या आज तक दुरुस्त नहीं हो पाई है. अभी तो कोरोना से निपटने का वक्त है ऐसे में तैयारियों की बात करना बेमानी सी लगती है. संसाधनों के अभाव में लोग बेमौत मर रहे हैं.
महामारी का कहर और एक बार में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमण से स्वास्थ्य व्यवस्था पर अतिरिक्त भार पड़ा है. ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए इंडस्ट्रियल उपयोग की बजाए मेडिकल उपयोग के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है.- डॉ सुनील कुमार, जदयू प्रवक्ता
विपक्ष हमलावर
कोरोना के बढ़ते मामलों ने विपक्ष को एक बार फिर से सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए मरीजों और मरने वालों का गलत आंकड़ा पेश कर रही है. सरकार की नाकामी का खुलासा तो पहले ही हो चुका है, जब फर्जी मोबाइल नंबर डालकर कोरोना जांच का मामला कई जिलों में उठा था और सरकार को जवाब भी देना पड़ा.