हैदराबाद : कहावत है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन आज के दौर में यह अब धंधा होता जा रहा है. खासतौर पर ऑनलाइन प्यार में लोगों को फंसाकर लाखों करोड़ों रुपयों का चुना लगाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद का भी है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिकार बन बैठा.
जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय (40) यहां के एक एमएनसी कंपनी में काम करते हैं. अविवाहित विजय पिछले तीन सालों से फेसबुक में कई युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट दे रहा था. डेढ़ साल पहले यारलागड्डा दासु ने कल्याणी श्री नामक फर्जी एकाउंट से विजय को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. कल्याणी श्री ने खुद को विजयवाड़ा के एक पारंपरिक परिवार से बताया था.
इस कुकर्म में उनकी पत्नी ज्योति ने भी मदद की. जब भी विजय कल्याणी श्री को कॉल करते, उनकी पत्नी ज्योति फोन उठाकर कहती कि वह यहां फोन न करे और न ही उससे मिलने विजयवाड़ा आए.
कल्याणी श्री ने विजय के सामने शर्त रखी थी कि केवल वे चैटिंग ही करेंगे. बिना मिले सिर्फ चैटिंग और तस्वीरें देखकर विजय को कल्याणीश्री से प्रेम हो गया. दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले कल्याणी श्री ने प्यार का खेल खेला. उसने विजय से कहा कि उसकी 50 करोड़ की संपत्ति है जिस पर कुछ विवाद लगा हुआ हैं. इसलिए उसकी जरूरत को पूरी करने के लिए विजय उसे पैसे भेजा करे.