दिल्ली

delhi

Coronavirus Case India : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

By

Published : Mar 13, 2023, 10:52 AM IST

आज सोमवार सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry India )ने पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी है . Coronavirus India . coronavirus news . coronavirus update .

Coronavirus Case India
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,809 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,782 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,46,90,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में अभी 3,809 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,345 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख,28सितंबर 2020 को 60 लाख,11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख,29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.देश में19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 कोतीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

जीका वायरस का पहला मामला सामने आते ही सरकार हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details