नई दिल्ली :आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry of India ) की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44679547 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2503 रह गई है. corona in china . coronavirus news . Corona Coronavirus India .
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,714 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,503 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 51 मामलों की कमी दर्ज की गई है. वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,46,330 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है .