दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 60 हजार से अधिक मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए, 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

corona
कोरोना

By

Published : Jan 15, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए, 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 752 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,752 लोगों की जान गई है. मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अब तक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 6041 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें शुक्रवार से 5.01 प्रतिशत की वृद्धि आई है.

दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 12.84 प्रतिशत है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है जो 223 दिनों में सर्वाधिक है और कुल संक्रमितों का 3.85 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 94.83 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

अबतक 156करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 156 करोड़ 02 लाख 51 हजार 117 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 6,041 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 6 हजार 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुल 60 हजार 257 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 6153 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.21 फीसदी रही है. प्रदेश में कुल 6153 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें चार मरीजों की मौत पुरानी बीमारी (को-मॉर्बिडिटी) से हुई है. जबकि एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. 14 जनवरी तक प्रदेश में कुल 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि 4083 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details