दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - who on corona

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : May 11, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाईकोर्ट की फटकार के बाद तेलंगाना में दस दिन का लगा लॉकडाउन

काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में दस दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय मंगलावर को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

2. WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा, भारत में कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भारत में कोरोना के आंकडों को हैरान करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमित दर और मौतों के आकंड़े चिंताजनक है.

3. जेपी नड्डा ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, कहा- लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार पर पांच पन्नों की एक चिट्ठी लिखी है.

4. देश का आईटी हब बेंगलुरु झेल रहा काेराेना संकट का दंश

देश का आईटी हब बेंगलुरु इस वक्त काेराेना से बुरी तरह प्रभावित है. मजदूर शहर छाेड़कर जा रहे हैं. दूसरी तरफ क्वारंटीन सेंटराें में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हाे रही है.

5. कोरोना : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिया पैगाम, कहा- घर में ही पढ़ें ईद की नमाज

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.

6. छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा एसपी का दावा, कोरोना व फूड प्वाइजनिंग से 10 नक्सलियों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने फूड प्वाइजनिंग और कोरोना से 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत का दावा किया है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने तीन दिन पहले ही 100 से ज्यादा नक्सलियों के कोरोना संक्रमितों होने का दावा किया था.

7. केरल में आदिवासियों का मैनेजमेंट, कोरोना का एक भी केस नहीं

कोरोना की दूसरी लहर में भी केरल की एक पंचायत ने कड़े नियमों का पालन कर मिसाल पेश की है. 2000 आदिवासियों की इस पंचायत में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ. जानिए किन नियमों का पालन कर बीमारी को दूर रखने में सफलता मिली.

8. टिकरी बॉर्डर यौन उत्पीड़न : संयुक्त किसान माेर्चा करेगा जांच, योगेंद्र यादव को महिला आयोग से नोटिस

टीकरी बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर महिला कार्यकर्ता की कथित यौन उत्पीड़न मामले की संयुक्त किसान मोर्चा जांच करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि उसे इस बारे में जानकारी नहीं थी. इस मामले में महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर कहा है कि वे योगेंद्र यादव को नोटिस भेजेंगी.

9. त्रिपुरा : पूर्व सीएम माणिक सरकार समेत अन्य नेताओं पर हमला, फेंके अंडे और चप्पल

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष माणिक सरकार पर उस वक्त हमला हुआ जब वे पिछले हमले में घायल अपने कार्यकर्ताओं से मिलने शांतिरबाजार गये थे. भीड़ ने उन पर पत्थरबाजी के साथ अंडे, चप्पल आदि फेंके. माणिक सरकार ने इस हमले का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

10. राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- गुलाबी चश्मा उतारिए

देश में कोरोना की स्थिति और सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को अपने उस गुलाबी चश्मे को उतारना चाहिए, जिससे सेंट्रल विस्टा परियोजना के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details