हैदराबाद :भारत में कोरोना के 37,566 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हुई. 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. 56,994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 37,566 नए मामले, 907 मौतें - देश में कोरोना
देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 37-40 हजार के आसपास आ रहे हैं.
कोरोना अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हुआ. भारत में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुईं. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12% है.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,68,008 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,81,39,287 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.