दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना ने देश में फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4.14 लाख केस

कोरोना की दूसरी लहर
कोरोना की दूसरी लहर

By

Published : May 7, 2021, 6:24 AM IST

Updated : May 7, 2021, 9:45 PM IST

21:19 May 07

कर्नाटक में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

21:18 May 07

हैदराबाद के नेहरू जू पार्क में आठ शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो अब ठीक हो गए हैं. 

21:17 May 07

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,708 नए कोरोना मामले, 4815 रिकवरी और 84 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले : 6,49,114 

मृत्यु : 6,244 

सक्रिय मामले : 95,423 

कुल रिकवरी : 5,47,447

21:16 May 07

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17,188 नए कोरोना मामले, 12,749 रिकवरी और 73 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले : 12,45,374 

कुल रिकवरी : 10,50,160 

मृत्यु : 8,519 

सक्रिय मामले : 1,86,695

21:15 May 07

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 48,781 नए कोरोना मामले, 592 मौतें और 28,623 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. कुल मामले 18,38,885 हो गए हैं.

21:15 May 07

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,064 नए कोविड मामले, 13,085 डिस्चार्ज और 119 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले : 6,58,036  

कुल रिकवरी : 5,03,497 

सक्रिय मामले : 1,46,385  

मृत्यु : 8,154

21:14 May 07

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 19,216 कोरोना मामले, 17,780 रिकवरी और 112 मौतें दर्ज़ की गईं. राज्य में कुल मामले 9,54,282 हो गए, जिसमे 1,24,098 सक्रिय मामले हैं.

21:13 May 07

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 54,022 नए कोरोना मामले, 37,386 रिकवरी और 898 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल मामले : 49,96,758 

कुल रिकवरी : 42,65,326  

मृत्यु : 74,413 

सक्रिय मामले : 6,54,788

21:13 May 07

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,076 नए कोरोना मामले.

33,117 डिस्चार्ज और 372 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले : 14,53,679 

सक्रिय मामले : 2,54,118

19:54 May 07

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में दिए जा रहे टीके गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए नहीं हैं. 

19:51 May 07

टीके की कमी के चलते तेलंगाना में वैक्सीनेशन को रोक दिया गया है. राज्य में कल से कोविड वैक्सीन की पहली खुराक नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिनको पहली खुराक लग गई है केवल उन्हें दूसरी खुराक दी जाएगी. 

18:01 May 07

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सीटी-स्कैन या एक्स-रे आवश्यक हो रहा है इसलिए बेंगलूरु में सरकार ने निजी अस्पतालों में सीटी-स्कैन और डिजिटल एक्स-रे के रेट 1,500 रूपये और 250 रुपये कर दिए हैं.

09:21 May 07

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ.

09:19 May 07

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,14,188 नए मामले

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं. वहीं, 24 घंटे में  कोरोना की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है.

लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,76,12,351 हो गई है जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई.

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक छह मई तक 29,86,01,699 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,26,490 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई.

09:06 May 07

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:06 May 07

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू है. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.

09:06 May 07

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए हीरा कारीगर अपने गांव चले गए हैं, जिससे सूरत में हीरा कारोबारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. एक हीरा कारोबारी ने बताया, 50-60% कारीगर गांव चले गए हैं. लॉकडाउन लगने के डर से कारीगर आने से डर रहे हैं.

09:06 May 07

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 184 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,147 है, जिसमें 1,779 सक्रिय मामले, 5,351 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं.

06:15 May 07

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. गुरुवार शाम आठ बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है.

06:15 May 07

'हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़े कोविड के मामले'

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी आई है. प्रदेश सरकार ने 7-16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का उचित निर्णय किया है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, एहतियात बरतें और नियमों का पालन करें. वैक्सीन जरूर लगवाएं.

06:15 May 07

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, प्रत्येक जिला परिषद को निर्देशित किया गया है कि अनुमंडल अस्पताल, ब्लॉक अस्पताल और सदर अस्पताल में हम बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएंगे, हमारे पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है.

06:15 May 07

कानपुर के राणी सती दादी मंदिर संस्थान द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए निशुल्क खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. श्रीनाथ जालान ने बताया, कोरोना महामारी में होम आइसोलेशन में जो कोविड मरीज हैं, उनके और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हम खाना भेज रहे हैं.

06:15 May 07

गाजियाबाद सीओ महिपाल सिंह के मुताबिक, गाजियाबाद में पुलिस द्वारा ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनके पास से आठ ऑक्सीजन फ्लो मीटर, एक लाख रुपये और एक कार बरामद की गई है. अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है. 

06:15 May 07

कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया लगाई है.

  • दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह 10 मई तक जारी रहेगा.
  • बिहार में 4 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  • हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू है.
  • ओडिशा में 19 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  • राजस्थान में 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं.
  • कर्नाटक में 7 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है.
  • छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है.
  • पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मध्य प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
  • गुजरात के 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है.

06:06 May 07

कोरोना लाइव अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. गुरुवार को चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए. यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह तीसरी बार है जब देश में चार लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं 3,920 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं.

राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां तीन लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली. महाराष्ट्र में गुरुवार को 62,194 लोग संक्रमित पाए गए.  

Last Updated : May 7, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details