नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हुई. 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है.
देश में अब तक कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है.
पढ़ें-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल को सात दिन के लिए बंद कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं. वहीं रविवार को प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये थे.
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थिति ताज होटल में कुछ दिन पहले कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य स्टाफ और होटल में ठहरे यात्रियों के सैंपल भी लिए थे. दूसरी बार 27 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे. वहीं सोमवार को 32 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ताज होटल में अभी तक कुल 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये सभी ताज होटल के कर्मचारी हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन में ताज होटल को सात दिन के लिए बंद कर दिया है. बता दें कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को राज्य में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए थे. वहीं प्रदेश में अभी 1,660 एक्टिव केस है. दोबारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने का कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोगों को बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके.
मिज़ोरम में दो नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,465 है, जिसमें 26 सक्रिय मामले, 4,428 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. हर रोज तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिन कोविड सेंटरों को बंद किया था उसे फिर से शुरू कर दिया है. उसके बाद भी मरीजों को वेंटिलेटर समेत ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. शनिवार को दुर्ग में 1128 नए कोरोना मरीज मिले है. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है. शनिवार को सिर्फ 3 लोगों ने कोरोना से जान गवाई है. लेकिन जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वो डराने वाले हैं. क्योंकि स्थिति भयावह बन चुकी है. इस बात को खुद दुर्ग CMHO ने भी स्वीकारा है. उन्होंने ETV भारत को बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तमाम अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. इतनी ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी से भी जूझना पड़ रहा है.
पड़ोसी जिलों से मदद की गुहार
दुर्ग में बड़ी संख्या में गंभीर अवस्था में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. लेकिन अस्पतालों में जो पहले से गम्भीर मरीज हैं उन्हें ऑक्सीजन दिया हुआ है. नए मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. दुर्ग CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. फिलहाल जुगाड़ कर सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से ऑक्सीजन मंगाई जाएगी.
2 -3 हजार दवाइयां रोज हो रही तैयार
CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दवाई की कोई कमी नहीं है. जिले में हर रोज 2 से 3 हजार दवाइयों के पैकेट तैयार किये जा रहे है. वहीं कॉलिंग सेंटर में 50 लोगों की टीम रोजाना मॉनिटरिंग कर रही है. 24 घंटे यह टीम मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है. उन्होंने बताया कि दवाई की दिक्कत शुरुआत में उन मरीजों को हुई जो प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट कराएय जिसकी वजह से उनकी ट्रेसिंग में थोड़ा समय लगा. लेकिन अब मरीजों को समय पर दवाई मिल रही है.
707 लोगों ने कोरोना से गवाई जान
कोरोना के दंश की वजह से अब तक जिले में कोरोना से 707 लोगों की मौत हो गई है. नए मरीजों के मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 810 हो गई है. शनिवार को 13 मरीजों की रिकवरी को मिलाकर अब तक कुल 28 हजार 624 मरीजों को रिकवरी और सक्रिय मरीजों की संख्या 6679 हो गई है. जिले में 19 हजार 726 मरीज होम आइसोलेशन में है.
जिले में कम्युनिटी स्प्रेड
दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की मुख्य वजह शहर में कम्युनिटी स्प्रेड है. कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड तेज गति से फैल रहा है. कम्युनिटी स्प्रेड तब होता है जब किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सोर्स का पता न चले. बीमारी कहां से शुरू हुई और कितने लोगों में फैली. इसकी भी जानकारी नहीं है.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों की व्यवस्था के बारे में बताया.
सरकारी सुविधा उपलब्ध अस्पतालों में बेड की सूची:
- डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल जुनवानी
कुल बेड | 146 |
नॉर्मल बेड | 100 |
ऑक्सीजन के साथ | 31 |
ICU वॉर्ड | 15 |
वेंटिलेटर | 15 |
- जवाहर लाल नेहरू अस्पताल
कुल बेड | 190 |
नॉर्मल बेड | 51 |
ऑक्सीजन के साथ | 109 |
ICU वॉर्ड | 30 |
वेंटिलेटर | 6 |